बस शांती बनाये रखिये

पानी के लिये पिटाई, कहां हुई मत पुछिये
उस अभागे के लिये, आप जादा मत सोचिये|

चंदा देने को कहा है, तो चंदा देकर जाइये,
पैसा खर्च कहां होगा, ये पुछताछ मत किजिये|

थाली बजा कर जाइये, बत्ती बंद कर दिजिये
इन सबसे होगा क्या, ये सवाल मत किजिये|

हमने जो कह दिया, उसे सच मान लिजिये,
उल्टी-सीधी कोई बात, छानबिन भी मत किजिये|

वर्ना नतीजा क्या होगा, खुद ही समझ लिजिये
आप शरीफ़ लगते है, आप रिस्क मत लिजिये|

सवाल मत किजिये, अपनी राय मत दिजिये,
अब हमारा राज है, बस शांती बनाये रखिये|

~ Manish (14/3/2021)

© Manish Hatwalne

वक़्त का क्या है, गुज़रता है, गुज़र जायेगा…

जो ख़ुशबू बनकर महकती हो
साँसों को आज बहकने दो
कल शायद इस सीने में,
फ़क़त धुआँ रह जायेगा.

वक़्त का क्या है,
गुज़रता है, गुज़र जायेगा…

ख्वाबों की तरह आती हो
मूंद कर पलकें छूने दो
कल शायद मर्ग-आग़ोश में,
यहीं लम्हा रह जायेगा.

वक़्त का क्या है,
गुज़रता है, गुज़र जायेगा…

जो हाथों मे तेरा हाथ है
उम्र-सफ़र यूँही चलने दो
कल शायद इन राहों पर,
कोई तन्हा रह जायेगा.

वक़्त का क्या है,
गुज़रता है, गुज़र जायेगा…

इन मासूम, नन्हे हाथों को
आज गले से लिपटने दो
कल शायद ये अक्स अपना,
अपना कहाँ रह जायेगा.

वक़्त का क्या है,
गुज़रता है, गुज़र जायेगा…

माना ख़ाक में मिल जाना है
कुछ अपना छोड़ जाने दो
कल शायद इन सितारों में,
कहीं निशाँ रह जायेगा.

वक़्त का क्या है,
गुज़रता है, गुज़र जायेगा…


पलको में छुपाये रख्खे है
आँखों मे आज उभरने दो
कल शायद हर ख़्वाब अपना,
यूँही अश्क बन जायेगा.

वक़्त का क्या है,
गुज़रता है, गुज़र जायेगा…

उम्र-भर जख़्म खाये है
आबला-पा ही चलने दो
कल शायद बैठे रहने से,
जख़्म नासूर बन जायेगा.

वक़्त का क्या है,
गुज़रता है, गुज़र जायेगा…

जो राहनुमा सितारा गुम है
तो आज यूँही भटकने दो
कल शायद इन क़दमों से,
रास्ता नया बन जायेगा.

वक़्त का क्या है,
गुज़रता है, गुज़र जायेगा…

ज़िद जो हमने ठानी है
मंज़िल को आज तरसने दो
कल शायद इन राहों पर,
अपना गुमाँ रह जायेगा.

वक़्त का क्या है,
गुज़रता है, गुज़र जायेगा…

माना ख़ाक में मिल जाना है
कुछ अपना छोड़ जाने दो
कल शायद इन सितारों में,
कहीं निशाँ रह जायेगा.

वक़्त का क्या है,
गुज़रता है, गुज़र जायेगा…

~ Manish (25/8/2020)
© Manish Hatwalne


Credits:

‘वक़्त का क्या है, गुज़रता है, गुज़र जायेगा’ is a मिस्रा borrowed from famous poet Ahmad Faraz. I have based my poem on this line, with its core idea as The time will pass anyway.…’. Today (25th August) is Faraz’s death anniversary, so I decided to complete this today. This is my tribute to this great poet.

You can see the original couplet by Ahamd Faraz below –

वक़्त का क्या है, गुज़रता है, गुज़र जायेगा...
वक़्त का क्या है, गुज़रता है, गुज़र जायेगा… (PC: rekhta.org)

The featured image by Monoar Rahman Rony from Pixabay.

मेरे अपने…

जिनसे पुछा, तुम कहाँ से हो
वो मेरे ही कोई अपने थे
मेरी ही तरह आधे-अधुरे
उनके भी कुछ सपने थे

सबकी तरह शहर वो आये,
साथ मे चंद अरमान ही थे
बेहतर ज़िंदगी की खातिर
बदतर दिनों से वो लडते थे

कुछ लोग ठेला चलाते थे
कुछ तो कारीगर अच्छे थे
मजदूर थे, मुफलिस थे वो
मेहनत के निवाले सच्चे थे

कौन थे वो, कहाँ से आये थे
क्या साथ मे बीवी-बच्चे थे?
रहम तो खाते उस बस्ती पर
मकान भी जहां पर कच्चे थे

इधर-उधर जो बिखर गये है,
बस ऐसे ही कुछ घोंसले थे
नन्ही चिड़िया इनमे चहकती
और चंद बुलंद हौसलें थे

सुख, दुख मे जो साथ निभाते
मेरे अपने सगे वो सारे थे
एक माँ से अब कैसे पुछोगे
कौनसे बच्चे उसके प्यारे थे

बताओ, क्या फर्क है दोनों मे
कौनसा अपना, कौनसा पराया है
जो खौलता है तुम्हारी रगों मे,
और वो खून जो तुमने बहाया है!

~ Manish   (25/2/2020)

© Manish Hatwalne


Trigger – This news on Bangladeshi suspects and Delhi Riots in Feb 2020 with moving images like the one in the featured image from Prashant Kumar’s tweet and another one by Runjhun Sharma.

It is serendipitous – I wrote this poem, and found Prashant Kumar’s photos on twitter! I am thankful to him for allowing me to use his photo on my blog. Here is his original tweet –